गुरुग्राम। हरियाणा में प्री-मॉनसून की बारिश इस कदर हुई कि शहर में चारों ओर पानी ही पानी हो गया। जानकारी के अनुसार साइबर सिटी गुरुग्राम जलमग्न हो गई। बुधवार सुबह से यहां पर झमाझम बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया। उधर दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर जाम लगने से भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि तूफान बिपरजॉय का असर बुधवार को दिखा जहां सुबह 2 घंटे से जयपुर दिल्ली हाईवे की सर्विस रोड के साथ-साथ हाई वे पर भी जाम लगा रहा। बारिश के चलते हाईवे पर पानी भर गया और गाड़ियां रेंगती नजर आई। नरसिहपुर में हाईवे पर पानी में एक सवारियों से भरी बस फंसी हुई है जो सर्विस लाइन में भरे पानी में बस फंस गई है। गुरुग्राम के राजीव चौक से नरसिंह पुर चौक लंबा जाम लगा हुआ है।
हालांकि यहां मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। बल्कि 20 जून को बैठक कर निर्णय लिया गया कि एमसीजी जीएमडीए मिलकर पानी को निकासी का प्लान बनाएंगे। ऐसे में जो काम मॉनसून से 2 महीने पहले होना चाहिए था, उसके लिए अब बैठक की जा रही है। यहां बारशि से लोग परेशान हैं वहीं, जयपुर से दिल्ली हाई वे पर सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं। सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते हुए जल भराव और जाम के चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रशासन और सरकार की तरफ से लाख दावे किए जाते हैं लेकिन इस बीच लोगों को रोजा इसी तरह से जाम का सामना करना पड़ता है। लोग बताते हैं कि हर बार बारिश के समय गुरुग्राम में ऐसे ही जाम के हालात बनते है, जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।
झमाझम बरसी प्री-मॉनसून की बारिश, गुरुग्राम में भरा पानी, हाईवे पर लगा जाम
आपके विचार
पाठको की राय