मुरैना. मुरैना जहरीली शराब कांड (Morena Poisonous Alcohol Scandal) को लेकर सरकार अब सख्त हो गई है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा है कि मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं. एसएचओ को तत्काल निलंबित (SHO suspended Immediately) कर दिया गया है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारी साइट पर पहुंच गए हैं. एक टीम मामले की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा.
दरअसल, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत (11 Died) हो गई है. वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. साथ ही पुलिस-प्रशासन के होश उड़ गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने बीमार लोगों को स्थानीय अस्पातल में भर्ती कराया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, कहा जा रहा है कि पुलिस ने चार संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही कुछ लोगों को पूछताछ करने के लिए हिरासत में भी लिया है.
इनमें से दो और लोगों की मौत हो गई है
मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव की है. कहा जा रहा है कि छेरा मानपुर गांव में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पहवाली गांव में 3 लोग जहरीली शराब के सेवन करने से मर गए, जबकि गंभीर रूप से बीमार में से 6 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो और लोगों की मौत हो गई है.