रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों के बिछाए लैंडमाइन को निष्क्रिय करने के दौरान हुए ब्लास्ट में सीआरपीएफ के असिस्टैंट कमांडेंट समेत तीन जवान घायल हो गए। फोर्स की 168वीं बटालियन के असिस्टैंट कमांडेंट मधुकुमार और इंस्पेक्टर टीए खान व मनोज कुमार डी को गंभीर चोटें आई हैं। सीआरपीएफ की एक टीम बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अवापल्ली रोड पर सुबह गश्त कर रही थी। उसी दौरान लैंडमाइन का पता चलने पर लैंडमाइन डिफ्यूजिंग टीम को बुलाया गया था।