पहला टीका CMHO को:जबलपुर के डॉ. कुररिया लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, बोले- डरने की जरूरत नहीं, दूसरे साथी भी आगे आएं
 

CMHO डॉक्टर रत्नेश कुररिया

वैक्सीनेशन को लेकर CMHO ने सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की
ब्लॉक में भी मेडिकल ऑफिसर्स लगवाएंगे टीका

कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में किसी तरह का भ्रम न रहे। इसके लिए जिले के CMHO पहला टीका स्वयं को लगवाएंगे। इसी तरह सभी ब्लाॅक के चिकित्सा अधिकारी भी पहला डोज लगवाएंगे। मंगलवार को CMHO ने वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। निजी अस्पताल के संचालकों से भी अपील की कि वे अपने यहां पहला टीका स्वयं को लगवाएं। इसका असर ये होगा कि जनमानस में कोरोना वैक्सीन काे लेकर किसी तरह की भ्रम की स्थिति न बने।
 

पहला टीका लगवा कर दूर करें भ्रम

जानकारी के अनुसार जिले में 16 जनवरी से कोराेना वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। पहले चरण में 23 हजार 500 हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा। CMHO ने सेवानिवृत्त अधिकारियों से भी अपील किया है कि वे टीकाकरण अभियान में आगे रहकर भागीदारी निभाएं। जिला टीकाकरण कार्यालय के माध्यम से उन्होंने ऐसे सभी अधिकारियों से संपर्क कर अपने-अपने क्षेत्र में अभियान के दौरान सबसे पहला टीका लगवाने के संबंध में चर्चा की।
 

पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन

CMHO कुररिया ने जिले के सभी हेल्थ वर्कर से टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है। टीकाकरण अभियान पर सरकार नजर रखे हुए है। ऐसे में स्वयं के साथ लोगों की जान बचाने का यह अभियान सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है। जिले में कुल 40 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।
 

निजी अस्पतालों के संचालक लगवाएं पहला डोज

शहर के 14 निजी अस्पतालों में भी कोरोना टीकाकरण की तैयारियां की गई हैं। इन अस्पतालों में कई में कोरोना मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। ऐसे अस्पतालों के संचालकों को अपने अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में पहला टीका लगवाने की अपील CMHO ने की है।