बीजिंग । अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार सुबह चीन पहुंचे। वो पिछले 5 सालों में चीन पहुंचने वाले पहले अमेरिकी डिप्लोमैट हैं। दौरे के तहत ब्लिंकन रविवार को चीन के विदेश मंत्री किन गैंग से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों और तनाव खत्म करने को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद ब्लिंकन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले फरवरी में ब्लिंकन चीन का दौरा करने वाले थे, लेकिन तब अमेरिका में चीन का जासूसी बैलून दिखने को लेकर हुए पूरे विवाद के बाद अमेरिका ने दौरा रद्द कर दिया था। इसके बाद ताइवान और साउथ चाइना सी को लेकर भी दोनों देशों में तनाव जारी है। ऐसे में ये दौरा अमेरिका और चीन के रिश्तों के लिए अहम माना जा रहा है। ब्लिंकन की इस यात्रा का सबसे जरूरी मकसद दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारना है। शनिवार को अमेरिका से निकलने से पहले ब्लिंकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- मेरे इस दौरे के 3 लक्ष्य हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट के लिए मैकेनिज्म तय करना, अलग-अलग क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाना और अमेरिका और साथी देशों के हितों को रखना है।
अमेरिकी विदेश मंत्री 5 साल बाद चीन पहुंचे
आपके विचार
पाठको की राय