कोरिया । अगस्त 2022 के बाद दक्षिण कोरिया में लड़कियों के बीच में जीन बहुत लोकप्रिय हुई है। टीनएजर के बीच जींस पहली पसंद बनकर सामने आ रही है। लड़कों के बैंड बीटीएच को दुनिया भर में लांच करने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी, एचवाईबीई की सहायक कंपनी
एडीओआर ने जो जींस लांच की है। उसकी मांग लड़कियों में बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है। म्यूजिक वीडियो के जरिए किसी जींस की मांग इस तरह से बढ़ेगी। इसको लेकर कंपनी भी आश्चर्यचकित है।
कोरिया की लड़कियों में जींस बनी पहली पसंद
आपके विचार
पाठको की राय