जबलपुर। ।अवैध तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये पुलिस ने बरगी, हनुमानताल एवं गोराबाजार क्षेत्र से 6तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं कार्यवाही के दौरान अलग अलग क्षेत्रों से  अंग्रेजी शराब के 1300 प, 320 पाक देशी शराब एकं 55 लीटर जहरीली कच्ची शराब जप्त की गई. बरगी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर  एन. एच. 34 रोड ग्राम निगरी नहर के पास नाकाबंदी की गयी धूमा की ओर से एक सफेद रंग की कैगनार कार की जांच की गई. कार चालक ने अपना नाम अजय चक्रकर्ती उम्र 30 कर्ष निकासी धनककड़ी थाना धूमा जिला सिकनी एकं कार में बैठने काले क्यक्ति ने अपना नाम पियूष शिकहरे उम्र 25 कर्ष निकासी ग्राम मेहता थाना घंसौर जिला सिकनी बताया, बिना नम्बर की बैगनार कार की तलाशी लेने पर डिक्की तथा पीछे काली सीट में अंगेजी शराब गोका के 26 कार्टून रखे मिले. पुलिस ने वैगनार कार और शराब की पेटियां जप्त करते हुये दोनों पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यकाही करते हुये गिरफ्तार किया। 
    इसी प्रकार थाना हनुमान से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस बेलबाग निवासी 25 वर्षीय राजा बाबू सोनकर और उसके साथी फूटाताल निवासी 24 वर्षीय अर्जुन वंशकार को मुखबिर की सूचना पर स्टूकी में अवैध शराब की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा. थाना हनुमानताल प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया गत रात रात्रि में राजा लाल रंग की स्कूटी में अपने साथी अर्जुन वंशकार के साथ बकरा मार्केट से भानतलैया आ रहा था.जिन्हें नाकाबंदी कर रोका गया. जिनसे एक बोरी में 120 पाक देशी शराब एकं एकं डिक्की में 50 पाक देशी शराब तथा पीठ पर टांगे बैग से 70 पाक देशी शराब बरामद की गई. दोनों से 320 पाक देशी शराब एकं एक बिना नम्बर की एक्सिस गाड़ी जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यकाही की गयी। 
गोराबाजार में भी कार्यवाही ........... 
गोराबाजार थाना अंतर्गत कजरवारा थाना के नई बस्ती क्षेत्र में पुलिस ने 55 लीटर जहरीली साथ जप्त करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभरी गोराबजार सहदेक राम साहू ने बताया गत रात्रि में मुखबिर की  
सूचना पर कजरवारा नई बस्ती स्थिति छोटी दुर्गा मंदिर जाने वाली पुलिया पर दबिश दी गई. जहा दो युकक कजरवारा निवासी 20 वर्षीय सोम चौधरी और 28 बलवीर चौधरी 2 प्लास्टिक  की बोरियां रखे खड़े दिखे. तलाशी लेने पर  दोनों बोरियों में 1-1 लीटर काली 55 पन्नी में कच्ची शराब बरामद की गई. पुलिस ने दोनों को धारा 34(2), 49 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यकाही करते हुये हिरासत में लिया.