नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया विमान हादसे पर दुख जताकर मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मोदी ने रविवार को ट्वीट में कहा, इंडोनेशिया में दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। दुख की घड़ी में भारत, इंडोनेशिया के साथ खड़ा है। उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में विमान बोइंग 737-500 शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान का मलबा आज जावा सागर में 23 मीटर की गहराई में मिला। विमान में 62 यात्री सवार थे।