नई दिल्ली, कल जकार्ता से उड़ान भरने के बाद लापता हुए विमान के क्रैश होने की आशंका जताई जा रही है. इस विमान में 12 क्रू मेंबर समेत कुल 62 यात्री सवार थे. ये सभी अभी तक लापता हैं. जावा के समंदर में विमान का कुछ मलबा मिला है. खोजबीन अभी तक जारी है. गोताखोरों की मदद से ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है, इसके मिलने पर ही विमान हादसे की सही वजह पता चल सकेगी.