ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों की चोटों से पहले से परेशान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा जब लय में चल रहे स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए.
भारत की पहली पारी में बैटिंग के दौरान रवींद्र जडेजा को बाएं अंगूठे पर मिशेल स्टार्क की गेंद से चोट लग गई और तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उनका गेंदबाजी कर पाना संभव नहीं.
रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पास वॉशिंगटन सुंदर का विकल्प है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. वॉशिंगटन सुंदर टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे.
वॉशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नेट्स बॉलर के रूप में रोक लिया गया था. जडेजा चोटिल हो चुके हैं, तो चौथे टेस्ट मैच के लिए उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है.
बीसीसीआई जडेजा की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं भेज सकती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार के नियमों के अनुसार उनके देश में कोई भी व्यक्ति जाता है, तो उसे 14 दिन का क्वारनटीन पूरा करना होगा.
ऐसे में उस खिलाड़ी के लिए चौथा टेस्ट मैच खेलना मुमकिन नहीं होगा ऐसे में पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में मौजूद वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.
21 साल के वॉशिंगटन सुंदर को भारत के लिए 1 वनडे मैच और 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. सुंदर ने 26 टी-20 मैचों में भारत के लिए 21 विकेट हासिल किए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं. 15 जनवरी से ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
जडेजा के बाहर होने से मुश्किल में भारत, चौथे टेस्ट के लिए ये खिलाड़ी बड़ा दावेदार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय