नई दिल्ली । नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि घरेलू विमान सेवाओं के लिए तय की गई किराये की ऊपरी और निचली सीमा 31 मार्च तक लागू रखने का फैसला किया गया है। मंत्रालय ने पहले 21 मई, 2020 को यह सीमा 24 अगस्त तक लागू की थी। बाद में इसे 24 नवंबर 2020 तक और फिर 24 फरवरी, 2021 तक बढ़ा दिया गया था। मंत्रालय ने कहा कि किराए पर लगाई गई सीमा की अवधि 31 मार्च, 2021 की रात 11 बजकर 59 तक के लिए बढ़ाई गई है। विमानन कंपनियों को हर उड़ान की कम से कम 20 प्रतिशत सीटें किराए की ऊपरी और निचली सीमा के मध्य बिंदु से नीचे की दर पर बेचनी होंगी। अभी तक विमानन कंपनियां कम से कम 40 प्रतिशत टिकट मध्य बिंदु से नीचे की दर पर बेच रही थीं। देश में घरेलू विमान सेवा कोरोना वायरस के कारण करीब दो महीने बंद रहने के बाद 25 मई, 2020 को पुन: आरंभ हुई थी।
घरेलू विमान सेवा के किराए के लिए तय सीमा 31 मार्च तक रहेगी: विमानन मंत्रालय
आपके विचार
पाठको की राय