जबलपुर के तीन अस्पतालों में कुल 90 लोगों पर हुआ डेमो, विक्टोरिया में पैथोलॉजिस्ट ने लगवाया पहला टीका

कोविड वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद इसकी तैयारियां तेज हो गई है। भोपाल के बाद आज (शुक्रवार) को जबलपुर में भी वैक्सीन का ड्राई रन हुआ। सेंटर बनाए गए शहर के जिला अस्पताल विक्टोरिया, मेडिकल कॉलेज और निजी क्षेत्र के सिटी अस्पताल में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से 11 बजे के बीच कुल 90 लोगों पर शुरू की गई। तीनों सेंटर को एक घंटे में 10 लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट दिया गया था। विक्टोरिया में देरी से तो मेडिकल और सिटी अस्पताल में ठीक समय पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई। विक्टोरिया में सबसे पहले पैथोलाजिस्ट को टीका लगाने का डेमो हुआ।

  • हर अस्पताल में एक घंटे में 10 लोगों को डेमो टीका लगाने का दिया गया था टारगेट
  • तैयारियों को परखा गया
    जानकारी के अनुसार ड्राई रन का उद्देश्य कोविड वैक्सीन लगाने से पहले अपनी तैयारियों को परखना था। हेल्थ सर्विस से जुड़े लोगों को आगे वैक्सीनेशन का फुलप्रूफ प्लान तैयार करने में इससे मदद मिलेगी। ड्राई रन में कोविड वैक्सीन लगाने के बाद साइड इफेक्ट जैसी स्थिति में जल्द उपचार की सुविधा देने की तैयारियों को परखा गया।
  • विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है
    ड्राई रन के लिए तीनों सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग टीम बनाई थी। हर केंद्र में पांच-पांच कर्मियों की टीम लगाई गई थी। इस टीम में एक पुलिस कर्मी, महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, नर्स व दो अन्य श्रेणी के कर्मचारी ड्यूटी लगाई गई थी। वैक्सीनेशन ऑब्जर्वेशन में कोई समस्या आने पर तुरंत इलाज के लिए एक डॉक्टर व नर्स की टीम तैनात रही।
  • इस तरह हुआ ड्राई रन

    • चिन्हित व्यक्ति को SMS से वैक्सीन लगवाने की सूचना एक दिन पहले ही भेज दी गई थी।
    • केंद्र पहुंचने पर पुलिस कर्मी ने मोबाइल पर भेजे गए एसएमएस से अपनी सूची का मिलान किया।
    • पंजीयन टीम ने मैसेज नंबर का कोविन पोर्टल से मिलान कर दस्तावेजों का सत्यापन किया।
    • वेटिंग रूम से एक-एक कर लोगों को वैक्सीनेशन कक्ष में भेजा गया।
    • वैक्सीनेशन के बाद कोविन एप पर संबंधित की जानकारी अपडेट की गई।
    • वैक्सीनेशन के बाद संबंधित को आधा घंटा ऑब्जर्वेशन कक्ष में रखा गया।
    • इस केंद्र में एक नर्स और चिकित्सक को तैनात किया गया था। वहीं बार एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी।
    केंद्र में ये व्यवस्थाएं की गई थी
    ड्राई रन में वैक्सीनेशन रूम, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अलग बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। वैक्सीनेशन स्टोरेज सहित केंद्र में हैंड सैनिटाइजर, मास्क, वैक्सीन वाइल ओपनर, हब कटर, पार्टीशन स्क्रीन, AEFI एनाफायलासिस किट, रेड एंड यलो, ब्लू पंचर प्रूफ कंटेनर बैग, वैक्सीन लगाने की आवश्यक सामग्री, पीने का पानी और टॉयलेट की व्यवस्था की गई थी।
  • ये तैयारी पहले ही कर ली गई थी
    कोरोना वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को होने वाले ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मॉक बूथ पर कर्मचारियों की तैनाती से लेकर वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति पहले ही सुनिश्चित कर ली थी। वेक्सीनेटर सहित अन्य कर्मियों को उनकी जिम्मेदारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। टीकाकरण के दौरान हाइजीन को लेकर विशेष नसीहत दी गई थी।
  • जबलपुर में दो संभाग की वैक्सीन स्टोर होगी
    जबलपुर में आसपास के दो संभाग की कोविड वैक्सीन भी स्टोर की जाएगी। इसके लिए पर्याप्त क्षमता और फ्रीजर जिला अस्पताल में है। कोविड वैक्सीन के भंडारण व्यवस्था को लेकर एक कोर टीम बनाई गई है। कोर टीम में एनएससीबी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार, मेडिकल अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉक्टर एसएस दाहिया शामिल हैं।
  • वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी
    सूत्रों की मानें तो 17 से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया इसके बाद ही शुरू होगी। 15 दिन के बाद होने वाली वैक्सीनेशन के अनुसार ही हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स को कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रहा है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर, परिवहन, व वितरण का खाका तैयार कर लिया गया है। कुल 50 बूथ बनाए गए हैं। वैक्सीन जल्द उपलब्ध होने पर स्वास्थ्य विभाग ने प्लान बी पर भी काम कर रहा है।