नई दिल्ली : भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपना जन्मदिन नहीं मनाने के फैसले का स्वागत किया और देशवासियों से जम्मू कश्मीर में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की। पार्टी ने राज्य में बाढ़ राहत अभियान की अगुवाई करने के लिए केंद्र सरकार की पहल की भी सराहना की जहां लाखों बाढ़ पीड़ितों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है ।
मोदी ने आज अपने मित्रों और शुभचिंतकों से अपील की थी कि वह उनका जन्मदिन नहीं मनाएं और इसके बजाय समय तथा संसाधनों को जरूरत के इस समय में जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यो में लगाएं। भाजपा सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार ने घाटी में बाढ़ राहत के लिए कई पहल की हैं और साथ ही कहा कि प्रभावितों की मदद करने में पार्टी अपने अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशों का पालन करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने राज्य में सभी सांसदों , विधायकों तथा जन प्रतिनिधियों से राहत सामग्री एकत्र करने और राहत एवं बचाव अभियानों में इसका वितरण करने को कहा है ।