नई दिल्ली । मारुति सुजुकी ने देश के प्रमुख शहरों में मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लांच किया था। इसके तहत कंपनी की कार को खरीदे बिना ही उसका मालिक बनने का आनंद उठा सकते हैं। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में यह प्रोग्राम शुरू किया था। इसकी सफलता को देखकर कंपनी ने अब इसमें एस-क्रास,इग्निशन और वैगनआर जैसे मॉडल्स को भी शामिल करने का फैसला किया है। वैगनआर और इग्निस को शामिल होने से सब्सक्रिप्शन अब और किफायती हो गया है। वैगनआर के सब्सक्रिप्शन के लिए कस्टमर को दिल्ली में हर महीने 12722 रुपये और इग्निस सिग्मा के लिए 13772 रुपये देना होगा। इस सब्सक्रिप्शन की अवधि 48 महीने है। मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन के तहत देश के आठ शहरों में नंबर प्लेट के साथ कार दी जाती है जो कस्टमर के नाम पर रजिस्टर्ड होती है। स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और एक्सएल6 मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन में शामिल हैं। मारुति की यूनीक पहल से कस्टमर कार को खरीदे बिना उसका मालिक बन सकता है। बस इसके लिए कस्टमर को मासिक फीस चुकानी होगी जिसमें मेंटनेंस, चौबीसों घंटे रोडसाइड असिस्टेंस और पूरी अवधि के लिए इंश्योंरस शामिल है। कस्टमर अपनी पसंद के हिसाब से 24, 36 और 48 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। सब्सक्रिप्शन की अवधि पूरी होने पर कस्टमर इस बढ़ा सकता है, वीकल को अपग्रेड कर सकता है या फिर बाजार कीमत पर कार खरीद सकता है। कंपनी का कहना है कि बदलते बिजनस डायनेमिक्स में कई कस्टमर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पर्सनल वीकल में शिफ्ट करना चाहते हैं। वे ऐसा समाधान चाहते हैं जिससे उनकी जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े। इसमें कस्टमर को जीरो डाउन पेमेंट, कंप्लीट कार मेंटनेंस, इंश्योरेंस और चौबीस घंटे रोडसाइड सपोर्ट की सुविधा है। साथ ही रीसेल का भी कोई झंझट नहीं है। मारुति डीलर चैनल के जरिए कार की मरम्मत, इंश्योरेंस कवरेज और रोडसाइड असिस्टेंस का ख्याल रखेगी।