नई दिल्ली । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में आगामी ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिए उनकी टीम को कई बाधाओं को पार करना होगा। टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन अब जुलाई-अगस्त 2021 में होगा। मनप्रीत ने कहा, ‘‘पिछले साल की सबसे बड़ी सीख बाहरी चीजों से अपने लक्ष्य को प्रभावित नहीं होने देना था। इसमें कई अनिश्चितताएं हो सकती हैं पर हमें केवल उन चीजों को लेकर चिंता करनी चाहिए जो हमारे बस में हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल करने की दिशा में काम करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस साल ओलंपिक खेलों से पहले कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और हमें इनके लिये मानसिक रूप से तैयार होने की जरूरत है। ’’ ओलंपिक में अब जबकि केवल 200 दिन का समय बचा है तब मनप्रीत और महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि खिलाड़ियों को टोक्यो में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे। मनप्रीत ने कहा, ‘‘अगले 200 दिन हमारी जिंदगी के महत्वपूर्ण दिन होंगे। अगर हम टोक्यो के लिये भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं तो हमें अभ्यास और प्रतियोगिता में अपना सौ फिसदी योगदान देना होगा।’’ रानी ने सहमति जतायी कि खिलाड़ियों को अगले कुछ महीनों में अपने खेल के सभी विभागों को बेहतर करना करना होगा।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मानसिक बाधाओं को पार करना होगा : मनप्रीत
आपके विचार
पाठको की राय