कैमूर। बिहार के कैमूर में निवर्तमान एसपी दिलनवाज अहमद के जाते और नए एसपी राकेश कुमार के आने से पहले ही अपराधियों ने भभुआ में सोमवार रात को एक युवक को गोली मार दी, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सब्जी खरीदने के दौरान युवक को गोली मार दी और पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। मृतक का नाम नीतीश कुमार था जो मोबाइल दुकान चलाता था। दुकान बंद कर वो घर के लिए सब्जी ले रहा था तभी दो बाईक सवार अपराधी आए और गोली मारते हुए फरार हो गए। तत्काल लोग नीतीश को भभुआ सदर अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस तफ्तीश में जुटी। घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है। मृतक के बेटे राम नारायण प्रसाद ने बताया कि नीतीश भभुआ में मोबाइल दुकान चलाता था। नीतीश किराये के मकान में रहता था जबकि चैनपुर के जयरामपुर गांव का रहने वाला था। मामले की जांच के लिए पहुंची भभुआ की डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि पोस्ट ऑफिस गली में अपराधियों द्वारा की गई हत्या की इस घटना के बाद मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
मर्डर कर पिस्टल लहराते हुए फरार हुए अपराधी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय