नई दिल्ली । पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज (पीएफएस) ने कहा कि उसने आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड के फंसे ऋण खाते के समाधान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह तापीय ऊर्जा खंड में उसके फंसे ऋण खातों में से एक है। पीटीसी इंडिया की सहायक कंपनी पीएफएस ने कहा कि कोयले पर आधारित इस तापीय विद्युत संयंत्र में 600-600 मेगावॉट की दो इकाइयां हैं। यह तमिलनाडु के कडलुरू में स्थित है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सात जून, 2019 के परिपत्र और राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के निर्देशों के अनुसार इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है। कंपनी ने कहा कि यह उल्लेख करना उचित है कि 224.95 करोड़ रुपये के कुल बकाया में से 183.84 करोड़ रुपये का मूलधन और 41.11 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है। पीएफएस ने 30 सितंबर, 2020 तक 66.39 करोड़ रुपये का प्रावधान पहले ही कर दिया है।
पीएफएस ने आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर कंपनी के समाधान को मंजूरी दी
आपके विचार
पाठको की राय