बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अनन्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक स्विमिंग पूल के किनारे बैठी नजर आ रही हैं। इस नए पोस्ट में अनन्या ने बताया कि वह जैसी हैं, वैसी बने रहने की दिशा में वह निरंतर मेहनत कर रही हैं। वहीं, एक तस्वीर में अनन्या पूल के किनारे बैठे बर्गर का भी लुफ्त उठाती दिखाई पड़ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि "जैसी हूं, वैसे ही बने रहने की दिशा में लगातार काम कर रही हूं।" वहीं, वर्कफ्रंट पर अनन्या आखिरी बार डिजिटली रिलीज हुई फिल्म 'खाली पीली' में नजर आई थीं। इस वक्त वह शकुन बत्रा की अगली फिल्म में काम कर रही हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुवेर्दी भी हैं। इस फिल्म के शीर्षक पर अभी तक कोई बात नहीं बन पाई है। इसके अलावा, अभिनेत्री को तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग एक और फिल्म में देखा जा सकेगा।
बर्गर का लुफ्त उठाते नजर आईं अनन्या
आपके विचार
पाठको की राय