दरभंगा। बिहार पुलिस में नौकरी की चाहत लेकर दरभंगा पहुंचे तीन मुन्ना भाई परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े गए। प्रशासन ने आरोपी इन तीनों परीक्षार्थियों को गिरफ्तर कर उनके खिलाफ कदाचार अधिनियम और 420 के तहत कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जाकारी के मुताबिक दरभंगा में आरक्षी चालक पद के लिए लिखित परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान दरभंगा के रोज पब्लिक स्कूल में दो परीक्षार्थी को गार्ड ने ब्लूटूथ के जरिये कदाचार करते पकड़ा। उनके पास से दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस भी बरामद किया गया। बाद में दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई, वहीं दूसरे सेंटर सीएम आर्ट कॉलेज से भी एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया। तीनों गिरफ्तार अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। रोज पब्लिक स्कूल सेंटर से पकड़े गए छात्र सारण जिला के डुमरी छपिया गांव के रहने वाले मेघनाथ सिंह के पुत्र सुधीर कुमार सिंह एवं सारण जिला के खड़ीका गांव निवासी तारकेश शर्मा के पुत्र कमलेश कुमार शर्मा और सीएम आर्ट कॉलेज से अररिया जिला मानिकपुर सकरहारा निवासी मनबोध यादव, अभिमन्यु कुमार के रूप में पहचान की गई है। दरभंगा के एसडीओपी अनोज कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईस से नकल करने वाला परीक्षार्थी छपरा का है। वहीं चीट-पुर्जा से नकल करने वाला परीक्षार्थी अररिया का है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस वर्दी पहनने की चाहत में परीक्षा सेंटर से हवालात जा पहुंचे मुन्ना भाई
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय