मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि भ्रष्टाचार एक बुराई है, जिसे हर व्यक्ति को अपने शरीर से बाहर निकाल फेंकना होगा। एक निजी चैनल के साथ बातचीत में आमिर ने सवाल किया कि कितने लोग ईमानदारी से टैक्स भरते हैं? जो सरकार को टैक्स नहीं देते वे देश के साथ धोखा कर रहे हैं। भ्रष्टाचार केवल सांसदों में नहीं है बल्कि हर व्यक्ति के अंदर मौजूद है। हर पांच साल पर केवल सांसद बदलने से कोई फायदा नहीं। इसकी जगह हमें खुद का आकलन कर अपने आपको सुधारना चाहिए, ताकि देश का स्थिति बेहतर हो सके।

विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित कार्यक्रम सत्यमेव जयते के प्रस्तोता आमिर ने कहा कि अगर हम समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं तो हमें सामाजिक कार्यकर्ता बनने की आवश्यकता नहीं और न ही कोई एनजीओ खोलने की ही।

गौरतलब है कि आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' का तीसरा संस्करण जल्द ही प्रसारित होने जा रहा है।