मुंबई। विदेशों में पिछले सप्ताह दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से घरेलू स्तर पर भी सोने-चांदी की चमक बढ़ गई। गत सप्ताह एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 171 रुपए की बढ़त के साथ 50,244 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। सोना मिनी भी 479 रुपए की साप्ताहिक मजबूती के साथ 50,266 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पीली धातु में तेजी रही। सप्ताहांत पर सोना हाजिर 42.40 डॉलर चमककर 1,898।80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 19 डॉलर चढ़कर 1,901.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर सप्ताह के दौरान 0.58 डॉलर मजबूत हुई और सप्ताहांत पर 26.42 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई। घरेलू स्तर पर एमसीएक्स में चांदी 614 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 68,123 रुपए प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 569 रुपए उछलकर 68,047 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
बीते सप्ताह सोने-चांदी की चमक बढ़ी
आपके विचार
पाठको की राय