मेलबोर्न । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का कहना है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अलग रणनीति से उतरेगी। लाबुशेन ने कहा कि हम अलग तरीके अपना कर टीम इंडिया पर दबाव डालेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत हासिल की थी पर इसके बाद उसे दूसरे ही टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस प्रकार यह सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है।
भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट में अनुभवी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को खुलकर खेलने का अवसर नहीं दिया था। लेग स्टम्प पर गेंद डालने की रणनीति से इन दोनों को बांधे रखा। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने भी इस बात को माना है कि स्मिथ और लाबुशेन संघर्ष कर रहे हैं हालांकि लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ एक खास रणनीति बनाने के बारे में बताया है।
लाबुशेन ने कहा, ‘टीम इंडिया एक रणनीति के तहत दूसरे मैच में खेलने उतरी थी और उसके गेंदबाज लेग साइड में गेंदबाजी रहे थे। हमारा स्ट्राइक रेट हर ओवर में लगभग 2 का रहा। साथ ही कहा कि अब हमें अगले मुकाबले में अनुशासित होकर खेलना होगा तथा अलग तरीके निकाल कर भारतीय टीम पर दबाव बनाना होगा।'
इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, ‘हमें भारतीय गेंदबाजों पर रन बनाने के लिए स्ट्राइक रोटेट करने और अवसर मिलने पर बाउंड्री लगाने का प्रयास करना होगा। किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने ऐसा ही करना होता है। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम रन बनाने के अलग-अलग तरीके तलाश करें हालांक यह आसान नहीं होगा लेकिन हमको ऐसा करना होगा तभी हम बड़ा स्कोर बना सकते हैं।'
तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम पर दबाव बनाने उतरेंगे : लाबुशेन
आपके विचार
पाठको की राय