रायपुर : चैम्पियन्स लीग टी 20 में लाहौर लायन्स ने मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स को छह विकेट से हरा दिया. शनिवार को रायपुर में खेले गए इस मैच में चैंपियंस लीग के पहले दिन दूसरे क्वालिफाइंग मैच में लाहौर लाइंस ने मुंबई इंडियंस को 8 गेंद रहते 6 विकेट से हरा दिया. लाहौर लायन्स की तरफ से नसीर जमशेद और अहमद शहजाद ने शानदार शुरुआत दी. पारी में बाकि का काम उमर अकमल ने पूरा कर दिया और 8 गेंद रहते मुकाबला जीत लिया.

मुंबई इंडियन्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन शुरुआत में ही टीम ने तीन विकेट खो दिए.शुरूआत धीमी रही और ऐसे में मध्यम गति के गेंदबाज चीमा ने चौथे ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर मुंबई को बैकफुट पर भेज दिया.खराब शुरुआत के बाद हरभजन सिंह ने छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली. उन्होंने 10 गेंदों में 18 रन बनाए जिनमें 2 छक्के भी शामिल थे. इससे पहले माइक हसी ने 28 और आदित्य तारे ने 37 रनों का योगदान दिया.लाहौर लायन्स अपने अनुशासित गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स के सात विकेट लेकर 135 रन पर ही रोक दिया.

मुंबई के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें आदित्य तारे ने सबसे 37 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम की तरफ से अयाज चीमा ने 22 रन और वहाब रियाज ने 31 रन देकर दो-दो विकेट लिए.
 
मुंबई के लेंडल सिमन्स ने 14 गेंद पर 7 रन ही बनाए. वह शुरू से रन बनाने के लिये जूझते रहे और ऐसे में उन्होंने चीमा की गेंद पर गलत शाट खेलकर मिडआफ कैच दे दिया. अगली गेंद नये बल्लेबाज जलज सक्सेना के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में कैच के रूप में बदल गयी. अंबाती रायुडु ने आते ही बड़ा शाट खेलने की कोशिश की लेकिन वह उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर उमर अकमल के दस्तानों में समा गयी. इससे मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 23 रन हो गया.माइकल हसी ने 28 रन और कप्तान कीरोन पोलार्ड केवल 6 रन बनाकर पावेलियन लौटे तो वहीं हरभजन सिंह ने 18 रन ठोंके. प्रवीण कुमार तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे मुंबई कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया.

136 रनों का पीछा करने उतरी लाहौर लायन्स की तरफ से नासिर जमशेद और अहमद शहजाद ने ओपनिंग की. दोनों ने मिलकर 51 रन बनाए. 34 रन बनाकर शहजाद और 26 रन पर जमशेद आउट हुए. इसके बाद साद नसीम केवल 6 रन और कप्तान मोहम्मद हफीज 18 रन पर पवेलियन लौटे. आखिरी तीन ओवर में टीम को 26 रनों की जरूरत थी. नाबाद उमर अकमल ने धुंधाधार 38 रन बनाए और आठ गेंद रहते ही टीम को जीत दिला दी.

उधर, क्वालिफाइंग मुकाबले में न्यूजीलैंड की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने श्रीलंका की सदर्न एक्सप्रेस को 7 विकेट से मात दी.बारिश की वजह से मैच 1010 ओवर का खेला गया.नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के केन विलियम्सन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली