ग्वालियर शहर के शिंदे की छावनी मे एक माह पहले खुले कैफे पर आधी रात को आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। कार्यवाई के दौरान कैफे मे काफी संख्या में नाबालिग हुक्का और शराब पीते मिले है। आबकारी विभाग ने कैफे काफी मात्रा में हुक्का और शराब जब्त की गई है। कैफे पर न बार का लाइसेंस था न ही हुक्का बार का।आबकारी विभाग ने कैफे मालिक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है साथ ही कैफे में नशा करते मिले नाबालिगों के परिजन बुलाकर उन्हें समझाइस देकर बच्चों को उनके हवाले कर दिया।जानकारी के अनुसार बीती रात शिंदे की छावनी पर स्थित कीरो कैफे एंड क्लब पर अवैध रूप से हुक्का बार संचालित होने की जानकारी आबकारी विभाग को मिली थी। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने रात में करीब १२.३० बजे इस कैफे पर छापा मारा। कार्यवाई के दौरान कैफे मे काफी संख्या में नाबालिग हुक्का और शराब पीते मिले खास बात यह है कि इस कैफे संचालक ने शराब और हुक्का पिलाने का कोई लाइसेंस भी नहीं लिया गया था। टीम को यहां से शराब की बोतलें और हुक्का एवं उसमें भरा जाने वाला नशे का सामान भी बरामद किया गया है।
पकड़े गए किशोरों ने आबकारी विभाग को बताया कि कैफे में उन्हें ६०० से ७०० रुपए में एंट्री मिली थी। इसमें एक बार हुक्का फ्री था। उसके बाद आगे पीने पर अतिरिक्त चार्ज देना होता था।आबकारी विभाग ने कैफे संचालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाई प्रारंभ कर दी है।
कैफे पर आबकारी विभाग ने मारा छापा -नाबालिग हुक्का और शराब पीते मिले
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय