भोपाल । मुख्यमंत्री आवास में सोमवार को नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला, फेरी और रेहड़ी वालों पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लघु व्यवसाय करने वालों से संवाद करेंगे और हितग्राहियों को लाभ वितरण भी करेंगे। वे हितग्राही योजना से जुड़े अपने अनुभव भी साझा करेंगे। आइटीआइ सभागार गोविंदपुरा में आयोजित मेगा जाब फेयर एवं श्रमिक चौपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव की उपस्थिति में चयनित आवेदकों को आफर लेटर एवं योजनाओं के स्वीकृति-पत्र का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश की कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और श्रम एवं खनिज संसाधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल' कार्यक्रम में digi उड़ान पोर्टल का शुभारंभ किया
आपके विचार
पाठको की राय