इंदौर । शहर में नए साल के पहले ही दिन ही हत्या की घटना हो गई। लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली 22 साल की मारिया को उसके प्रेमी अभिषेक ने मौत के घाट उतार दिया। यह घटना जीवन बसेरा अपार्टमेंट अन्नपूर्णा है। घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमी ने अन्नपूर्णा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार युवती अभिषेक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। पुलिस को अभिषेक ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। मैंने गुस्से में मारिया का गला दबा दिया। थोड़ी ताकत से गला दबाने से मारिया की मौत हो गई। मैंने मारिया पर पानी छिड़का और उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठ पाई।
प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने थाने में किया आत्मसमर्पण
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय