तूरिन । युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कहना है कि अभी उनका संन्यास लेने या मैचों की संख्या कम करने का कोई इरादा नहीं है। पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने कहा, ‘मैं अब भी बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं फुर्तीला हूं और अपनी जिंदगी के अच्छे दौर में हूं।' उन्होंने कहा, ‘मुझे अधिक से अधिक वर्षों तक खेलने की उम्मीद है लेकिन भविष्य के क्या होना है कोई नहीं जानता।' इस स्टार स्ट्राइकर को अभी युवेंटस के साथ एक और सत्र बिताना है। उनका अनुबंध 2022 में समाप्त होगा और वह तब भी संन्यास पर विचार नहीं करेंगे। 36 साल के होने जा रहे रोनाल्डो ने कहा,‘अगर आप खेलने के लिये प्रेरित महसूस करते हैं तो यह मायने नहीं रखता। क्रिस्टियानो अब अच्छा है।' उन्होंने कहा, ‘जब मैं युवाओं से बात करता हूं तो उन्हें यही सलाह देता हूं कि अभी इस पल का पूरा आनंद लो क्योंकि हम नहीं जानते कि कल क्या होगा। आपके साथ, आपके परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है।
अभी संन्यास नहीं लेंगे रोनाल्डो
आपके विचार
पाठको की राय