नई दिल्ली । एयरटेल, जियो और वाआई द्वारा अपने ग्राहकों को अलग-अलग कीमतों और फायदों के साथ प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध कराए जाते हैं। आज हम आपको सबसे कम चर्चा में आने वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो रोज 1जीबी डेटा के साथ आते हैं।
रिलायंस जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है। प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा जियो टू नॉन जियो भी अनलिमिटेड कॉल करने का बेनेफिट मौजूद है। प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन भी मिल रहे हैं। अतिरिक्त बेनेफिट्स में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है।
इस प्लान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 1जीबी डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है। साथ ही कंपनी द्वारा इस प्लान में रोज 100 एसएमएस भी इस प्लान में दिए जाते हैं। इन सबके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक का ऐक्सेस और एयरटेल एक्सट्रीम सर्विस का भी ऐक्सेस दिया जाता है। ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें भी रोजाना 1जीबी का डेटा मिल रहा है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉल का फायदा भी मौजूद है। इसमें 100 एसएमएस प्रति दिन का भी ऑफर है। प्लान बेनेफिट्स में वोडाफोन प्ले का 499 रुपए वाला सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
200 रुपए में इन प्रीपेड प्लान्स के साथ मिलेगा रोजाना 1जीबी हाईस्पीड डेटा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय