नई दिल्ली । साल के पहले ही दिन शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 20 रुपये कम हुए जबकि चांदी की कीमत में प्रति किलो 404 रुपये की गिरावट आई है। शुक्रवार को सोने का भाव 20 रुपये की गिरावट के साथ 49,678 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49,698 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 404 रुपये बढ़कर 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इससे पिछले दिन यह भाव 67,924 रुपये प्रति किलो था। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट आई जबकि चांदी में बदलाव नहीं हुआ। ये भाव 1,895 डॉलर प्रति औंस और 26.34 डॉलर प्रति औंस रहे।
साल के पहले दिन सोने-चांदी में गिरावट
आपके विचार
पाठको की राय