नई दिल्ली । आरबीआई ने 1000 रुपए के नए नोट जारी होने की अफवाह पर विराम लगा दिया है। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि 2000 के नोटों की वापसी के बाद अब 500 रुपए का नोट ही देश का सबसे बड़ा बैंक नोट होगा। आरबीआई गवर्नर ने कहा, फिलहाल 1000 रुपए का नया नोट लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। ये सिर्फ एक अफवाह है। उन्होंने कहा कि बाजार में दूसरे मूल्यवर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
नवंबर 2016 में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे।
फिलहाल 1000 रुपए का नया नोट लाने का कोई प्रस्ताव नहीं - आरबीआई गवर्नर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय