भोपाल । मध्यप्रदेश में शनिवार को भी कई इलाकों में मौसम बदल गया। दोपहर करीब 2 बजे जबलपुर और सागर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जबलपुर के सिहोरा और दमोह में आंधी, बारिश के साथ ओले गिरे। दमोह के पिपरिया दिगंबर गांव में तेज आंधी से पेड़ की डाल टूटकर संतोष रानी (55) पर गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।
मंडला में आंधी-बारिश से अफरातफरी की स्थिति बनी। जिले के रामनगर में आदि उत्सव कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर, केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और जनजातीय कार्य राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू समेत कई वीआईपी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ही तेज आंधी चली और बारिश होने लगी। इससे टेंट उड़ गया। कार्यक्रम स्थल पर पानी जमा हो गया। हालात ऐसे बने कि दोनों केंद्रीय मंत्री समेत वीआईपी मेहमानों को मंच के नीचे शरण लेनी पड़ी। जनता कुर्सियों को सिर पर रखकर भीगने से बचती नजर आई।
जबलपुर में ओले गिरे, सागर में बारिश, मंडला में टेंट उड़ा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय