नई दिल्ली  भारत ने मुंबई पर 2008 में हुए आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ आतंकवाद का आरोप हटाए जाने को निंदनीय कहा है। भारत ने कहा है कि चिन्हित आतंकवादी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की अपनी अंतरराष्ट्रीय जवाबदेही निभाने से पाकिस्तान चूक गया है। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह कहा।

 

सूत्र ने कहा, 'यह आश्चर्यजनक है कि आतंकवादी संगठन की अगुआई और संचालन के लिए मुकदमा चलाने की जगह पाकिस्तान ने सईद को कानून व्यवस्था कायम रखने के नाम पर सिर्फ नजरबंद कर रखा है। इस तरह के कदम की हर ओर से निंदा की जानी चाहिए।'

 

 

पाकिस्तानी अधिकारियों ने सईद और उसके संगठन जमात-उद-दावा के खिलाफ आतंकवाद का आरोप वापस ले लिया है। इस कदम से पाक ने संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और भारत द्वारा आतंकवादी करार दिए गए सईद की रिहाई का रास्ता साफ कर दिया है।