मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 80 लाख रुपए जब्त किए है. आशंका है कि इन रुपयों को भोपाल से मुंबई भेजा जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में आयकर विभाग को भी सूचना दी है.
राजधानी पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति शहर से बड़े पैमाने पर नकद राशि बाहर भेजने की तैयारी में है. इस सूचना के आधार पर मंगलवारा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दयानंद और अशोक नाम के दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया.
तलाशी के दौरान दोनों के पास 80 लाख रुपए मिले हैं. सभी नोट 500-500 रुपए के हैं.बताया जा रहा है कि मुंबई में हरीश नाम के हवाला कारोबारी को इन रुपयों की डिलेवरी होना थी.
नोटबंदी के बाद राजधानी में हवाला राशि मिलने का यह सबसे बड़ा मामला सामने आया है. ऐसे में पुलिस सारे संपर्क सूत्रों को तलाशने की कवायद में जुटी है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वे ये नोट कहां से लाए थे.
पुलिस सू्त्रों के अनुसार, इनके पास से कुछ मोबाइल भी मिले हैं, उनमें सेव नंबरों की भी जांच की जा रही है.