भोपाल : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 14 सितंबर को दिल्ली से विमान सेवा से चलकर अपरान्ह 3.15 बजे भोपाल आयेगी और यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेगी।आप 15 सितंबर को प्रातः 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से शाहगंज (बुधनी क्षेत्र) पहुंचेगी एवं सड़क मार्ग से दोपहर 12.10 बजे सुडानिया पहुंचेंगी। आप सुडानिया से शाहगंज लौटेगी और हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.45 बजे मंडीदीप आयेंगी। मंडीदीप दुर्गा चैक में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 3.15 बजे महोरिया पहुंचेंगी । आप महोरिया से दोपहर 3.35 बजे कचनारिया पहुंचेंगी। कचनारिया में कार्यक्रमों में भाग लेकर कार से शाम 4.35 बजे महोरिया (सीहोर) जायेंगी। आप महोरिया से हेलीकॉप्टर से शाम 5 बजे भोपाल आयेगी।

सुषमा स्वराज 16 सितंबर को भोपाल से हेलीकॉप्टर से प्रातः 11 बजे बेगमगंज पहुंचेंगी । बेगमगंज के गांधी मैदान में कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात आप दोपहर 12.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय पहुंचेंगी और कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। आप बाद में दोपहर 12.35 बजे बासोदा पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेगी। बासोदा से दोपहर 2.50 बजे नीमखिरिया (विदिशा) पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगी। तत्पश्चात दोपहर 3.05 बजे बीडपुरा (सांची) पहुंचेंगी । शाम 4.25 बजे बीडपुरा से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल हवाई अड्डा पहुंचेंगी  और शाम 6 बजे नियमित विमान सेवा से दिल्ली रवाना होगी।