
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में करवा चौथ पर जहां एक परेशान पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया था, तो मंगलवार को एक परेशान पति ने अपनी पत्नी तो मौत के आगोश में पहुंचा दिया। फ्लैट में हत्या करने के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ़्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मामला ग्वालियर की हाई प्रोफाइल सोसाइटी यानि एमके सिटी का है, रामकांत व्यास नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी संगीता व्यास का मर्डर कर दिया. रामकांत के मुताबिक उसकी पत्नी संगीता के कई लोगों से व्यक्ति से अवैध संबंध थे.
दोनों के बीच आए दिन दिन झगड़ा होता रहता था. आरोपी पति रमाकांत की माने तो, उसकी पत्नी संगीता उसकी पिटाई तक कर चुकी है. बीती रात विवाद हुआ तो पत्नी ने उसकी गर्म चिमटे से पिटाई की थी. साथ ही अपने प्रेमी से मरवाने की धमकी देती थी. देर रात भी संगीता और रमाकांत में झगड़ा हुआ. जिसके बाद रमाकांत ने संगीता की गला घोटंकर हत्या कर दी.
इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी खुद रमाकांत ने पुलिस को दी. आनन-फानन में सिरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जिसके बाद आऱोपी पति रमाकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उस शख्स की तलाश में भी जुट गयी है, जो संगीता प्रेमी था. पुलिस अब संगीता के शव का पीएम कराएगी, इसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ेगी.