जम्मू कश्मीर में हुए एक एनकाउंटर में दो जवानों के शहीद होने की खबर है। वहीं इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ बांदीपुरा के हजिन इलाके में हुई थी। वहां और आतंकियों के छिपे होने की भी आशंका है।
इससे पहले दस अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी जिसको जवानों ने नाकाम कर दिया था। आतंकी अपने हथियार छोड़ पीओके भागने में सफल रहे थे। इलाके की तलाशी के दौरान सेना को घटनास्थल से दो एके 47 राइफल, चार मैगजीन, 60 राउंड, एक पिस्तौल समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था।
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। मारे गए दो आतंकी हिजबुल और एक लश्कर का था। उनकी पहचान आबिद, जाहिद मीर और इरफान के रूप में हुई थी।