
इलाहाबाद में सोमवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने बसपा नेता राजेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. यादव बीते विधानसभा चुनाव में भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है.
बसपा नेता राजेश कुमार यादव की हत्या कर्नलगंज इलाके के इलाहाबाद युनिवर्सिटी के ताराचंद हॉस्टल के पास गोली मारकर की गयी है. उस दौरान बदमाशों ने मृतक की फॉर्च्यूनर गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ भी की है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश अपने डाॅक्टर मित्र मुकुल के साथ आधी रात को घर से निकल कर गया था. सुबह घरवालों को जानकारी मिली के गोली लगने से उसकी मौत हो गयी है. घरवालों को मृतक राजेश के डाॅक्टर दोस्त के हास्पिटल में ही लाश मिली है.
बताया जा रहा है कि बसपा नेता को गोली लगने के बाद उसका डाॅक्टर साथी घायल समझकर अपने हास्पिटल में इलाज के लिये ले गया था. जहां पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी. बसपा नेता की हत्या किसने और क्यों की है पुलिस इन सभी सवालों का पता लगाने में जुटी हुई है.
वहीं मृतक के परिजन भी हत्या की इस वारदात के पीछे कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही हैं.