नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली जीएसटी को लेकर पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा करने के लिए निर्यातकों सहित उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ आज एक बैठक करेंगे। उद्योग जगत में मौजूद सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनके मुताबिक उद्योग प्रतिनिधि इनपुट टैक्स क्रेडिट और निर्यातकों द्वारा चुकाए गए शुल्क की समय पर वापसी जैसे मुद्दे उठाएंगे।