बाड़मेर में गांव से शहर की तरफ बाइक से आ रहे एक वरिष्ठ शिक्षक को पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक बहुत देर चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना बाड़मेर सदर थाना इलाके के गालाबेरी सत्यम पेट्रोल पंप के पास की है। पुलिस ने रात को शव को बाड़मेर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। बुधवार को परिजनों की रिपोर्ट पर पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार, तेजाराम (47) मंगलवार रात करीब 9-10 बजे गांव से रामनगर आ रहा था। गालाबेरी सत्यम् पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे आ रहे टीचर को पीछे से आ रही गुजरात नंबर की कार ने टक्कर मार दी। इससे गंभीर हालात में टीचर घायल हो गए। वहां से निकल रहे लोग घायल को प्राइवेट गाड़ी से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर आए। वहां, डॉक्टरों ने टीचर को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया। रात में शव को मोर्चरी में रखवाया था।