अंतर्राष्ट्रीय मूकबधिर दिवस पर धार में मूकबधिर बच्चों का अनूठा कार्यक्रम हुआ, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने अपनी भावनाओं को कैनवास पर उतारा. लायंस क्लब द्वारा मूकबधिर बच्चों की सहायता और उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इसमें धार, अलीराजपुर और आसपास के जिलों के मूकबधिर बच्चों सहित बड़ी संख्या में आमलोग भी शामिल हुए. धार के मिलन महल में आयोजित कार्यक्रम 'मौन की गूंज' ने मूकबधिर बच्चों के चेहरों को तो खिला ही दिया, साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से मूकबधिर बच्चों को प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिला.
ये बच्चे न सुन पाते हैं, न ही बोल पाते हैं लेकिन इन्होंने अपनी भावनाओं को रंगारंग प्रस्तुतियों और चित्रकला के माध्यम से सबके सामने लाकर दर्शकों का मन जीत लिया. इन मूकबधिर बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम पेश किए.
इसके बाद इन बच्चों को इनाम देकर प्रोत्साहित भी किया गया. लायंस क्लब इंदौर अहिल्या की अध्यक्ष रश्मि शुक्ला ने बताया कि मूकबधिर बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
उन्होंने कहा कि समाज के अन्य वर्गों को भी इन बच्चों की सहायता के लिये आगे आना चाहिए. वहीं क्लब की सदस्य रश्मि गुप्ता ने बताया कि इन बच्चों को डी साईन वाली टी शर्ट दी गई है जो कि इन्हें दुर्घटनाओं से बचाएगी. इसके लिये अन्य लोगों को भी इन बच्चों की मदद के लिए आगे आना चाहिये.