
नई दिल्ली
नरेंद्र मोदी सरकार बुधवार को कैबिनेट बैठक के दौरान ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला ले सकती है. मोदी सरकार 'सुभाग्य योजना' को मंजूरी दे सकती है, जिसके तहत हर घर बिजली की योजना के लक्ष्य बनाया जाएगा.
'सुभाग्य योजना' के तहत देश के सभी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. मोदी सरकार की ये गरीब ग्रामीणों के लिए महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत सरकार गरीबों को सब्सिडी देकर सभी के घरों में बिजली उपलब्ध कराएगी.
सरकारी सूत्रों ने बताया है कि सुभाग्य योजना में केंद्र सरकार 17000 करोड़ खर्च करेगी. सरकार ने इन योजना के तहत ये लक्ष्य रखा है कि 2019 से पहले सभी ग्रामीण इलाकों में हर घर को बिजली मिल जाए.
गौरतलब है कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं, सरकार का लक्ष्य बचे हुए कार्यकाल में सभी चुनावी वादों को पूरा करने का है. हर घर में बिजली और 24 घंटे बिजली सरकार के कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा है.
बढ़ेगा खेलो इंडिया का बजट
कैबिनेट बैठक में 'खेलो इंडिया' पर भी फैसला हो सकता है. खेलो इंडिया की शुरुआत 2016 में हुई थी उस दौरान इसका बजट 500 करोड़ था. जिसे बढ़ाकर 1700 करोड़ किया जा सकता है.
यह योजना खेल, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई थी. इसके तहत हर जिले में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना, खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. वहीं इसके जरिए ओलंपिक में अधिक मेडल जीतने पर जोर दिया जाएगा.