मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में पुलिस ने बीती शाम एक मकान पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. दबिश के दौरान देहव्यापार में लिप्त चार महिलाओं और दो पुरुषों को हिरासत में लिया गया है. घर रैकेट चलाने वाली महिला का ही है. उक्त महिला घर पर ही ग्राहक बुलाती थी.
पुलिस ने देवास गेट थाना अंतर्गत सुदामा नगर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. महिला पुलिस ने एक मकान से चार महिलाओं और दो पुरुषों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों महिलाएं उज्जैन की रहने वालीं हैं और दोनों पुरुष नागदा व इंगोरिया के रहने वाले है.
जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे आॅपरेशन पवित्र के तहत मुखबिर की सूचना पर महिला थाना पुलिस ने देवास गेट थाना क्षेत्र के सुदामा नगर स्थित रीना बोरासी के मकान पर छापा मारा. यहां मौके पर चार महिलाएं और दो पुरुष मिले. इनमें से दो पुरुष व दो महिलाएं संदिग्ध अवस्था में मिले. पुलिस ने 4 महिलाओं और दो पुरुषों को देह व्यापार की धाराओं में गिरफ्तार किया है. चारों महिलाएं उज्जैन के आसपास के क्षेत्र की रहने वाली हैं. रीना बोरासी अपने मकान में अन्य महिलाओं को बुलवाकर देह व्यापार करवाती थी. मंगलवार को भी रीना ने नागदा के संतोष राव और इंगोरिया के मोहम्मद आमिर को यहां बुलाया था.
घर पर दबिश देने पहुंची पुलिस, कमरे में मिली चार महिलाएं और दो पुरुष
आपके विचार
पाठको की राय