बिहार में प्रलयकारी बाढ़ से हुई तबाही को लेकर सरकार ने लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार को 19 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया. सरकार बाढ़ के दौरान इनके काम से बेहद नाराज थी. इन इंजीनियरों पर न केवल काम में शिथिलता बरती बल्कि जिम्मेदारी भी नहीं निभाई.

विभाग एक महीने के भीतर विभागीय कार्रवाई पूरी करेगा. ऐसी जानकारी है कि इन इंजीनियिरों को सेवा से बर्खास्त भी किया जा सकता हैं.

सस्पेंड किए गए अफसर

बिजेंद्र राम- चीफ इंजीनियर,समस्तीपुर

मिथिलेश सिंह- कार्यपालक अभियंता, समस्तीरपुर
सतीश कुमार-कार्यपालक अभियंता, रुन्नीसैदपुर
नेहाल अहमद-कार्यपालक अभियंता, मोतिहारी
राम विनय सिन्हा-कार्यपालक अभियंता सीतमाढ़ी
विजय सिंह-कार्यपालक अभियंता, पडरौना
संजय सुमन- सहायक अभियंता, समस्तीपुर
मुरलीधर सुधांशु-कनीय अभियंता, झंझारपुर
अशोक मिश्र- कनीय अभियंता, बेनीबाद
विनोद सिंह-कनीय अभियंता, कटरा
राज श्रीवास्तव-कनीय अभियंता, रुन्नीसैदपुर
मोहम्मद हारुल-कनीय अभियंता, ढा़का
अनिल प्रसाद-कनीय अभियंता, बैरगनिया

अवर प्रमंडल प्रदाधिकारी
अरुण कुमार- रुन्नीसैदपुर
प्रियदर्शी मनोज-बेनीबाद
संजय कुमार-कटरा.
ओमप्रकाश-ढाका
वीरेंद्र सिंह-बैरगनिया
मनोज - बेनीबाद

बिहार में भीषण बाढ़ के कारण 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित  हुए हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरोप लगाया था कि बाढ़ के लिए राज्य सरकार सीधे सीधे जिम्मेदार है.