दही की लस्सी और छाछ से अलग है इस शरबत का स्वाद. जानिए बनाने का तरीका....
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 - 2
- समय : 5 से 15 मिनट
- कैलोरी : 235
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-
1 कप दही 5 कप ठंडा पानी स्वादानुसार नमक एक बड़ा चम्मच नींबू का रस एक चम्मच धनिया, पुदीना, मिर्च का पेस्ट बर्फ के टुकड़े
विधि
- एक बड़े बर्तन में दही और पानी डालकर अच्छी तरह घोल लें.
- फिर इसमें नमक, नींबू रस, पेस्ट डालें और मथ लें.)
- लंबे गिलासों में शरबत डालें और खूब सारा बर्फ डालकर सर्व करें