मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक मजदूर ने कथित तौर पर 49 हजार रुपए के बिजली के बिल के सदमे में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. मजदूर को बिल बकाया होने पर लोक अदालत का नोटिस भी मिला था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, जिले के पानसेमल में रहने वाले एक मजदूर सोमनाथ पिता पूनमचंद ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. सोमनाथ ने 10 सितंबर को कीटनाशक पीया था, जिसके बाद पानसेमल शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा था. हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे घर लेकर आ गए थे, जहां उसने दम तोड़ दिया.

मृतक की पत्नी सुमन के मुताबिक, 49 हजार रुपए का बिजली का बिल आने की वजह से सोमनाथ काफी तनाव में था. 9 सितंबर को उसे लोक अदालत का नोटिस भी मिला था. पत्नी ने बताया कि सोमनाथ का कहना था कि वह बिजली का बिल चुकाने के लिए इतनी बड़ी राशि कहां से लेकर आएगा. इसके बाद ही उसने कीटनाशक पदार्थ खा लिया.

हालांकि, पुलिस का कहना है कि सोमनाथ के नशे की हालत में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आ रही है. परिजनों के बयान के आधार पर मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.