एक तरफ जहां ब्लू व्हेल जैसे गेम्स लोगों की जान ले रहे हैं, वहीं 90 के दशक का फेमस गेम 'लूडो' मोबाइल पर खूब खेला जा रहा है. लेकिन अब ये गेम मोबाइल से बाहर निकल रियल लाइफ में आ गया है. पाकिस्तान में एक वीडियो क्लिप अपलोड हुई है जिसमें कुछ लोग इस मोबाइल गेम को रियल लाइफ में खेल रहे हैं.
रेगिस्तान में बनाया गेम बोर्ड
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोगों ने रेगिस्तान में लूडो का बोर्ड बनाया है जिसमें हर शख्स एक प्यादा बना हुआ है. वहीं एक आदमी गेम के बीच बैठ कर अाराम कर रहा है जैसे गेम में प्यादा घर पहुंचने के बाद करता है.
यू-ट्यूब पर हो रहा वायरल
20 सेकंड का ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. आज के वक्त में जहां लोग एक मिनट को भी अपना मोबाइल नहीं छोड़ते हैं वहां इस गेम को ऐसे खेलता देख लोग खासा पसंद कर रहें हैं.