नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट दशहरा और दीवाली जैसे त्यौहारों पर पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने या नहीं लगाने को लेकर आज अपना आदेश सुनाएगा। शीर्ष अदालत ने पटाखा निर्माता कंपनियों और विक्रेताओं का पक्ष सुनने के बाद इसी साल अगस्त में फैसले को सुरक्षित रख लिया था।

न्यायालय ने पिछले साल 25 नवम्बर को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में पटाखों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन.सी.आर.) में पटाखों की बिक्री के लिए नए लाइसैंस न देने और पहले से जारी हुए लाइसैंस को निलंबित करने का आदेश दिया था।