इंदौर के विजय नगर थाने से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. क्राइम ब्रांच टीम ने मौके पर दबिश देकर सात युवतियों और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों की मानें तो इलाके की मुस्तैद पुलिस की सांठगांठ से यह धंधा चल रहा था. पुलिस ने गिरोह की मुख्य सरगना वंदना उर्फ मुस्कान को भी हिरासत में लिया है. मुस्कान को पुलिस पूर्व में भी कई मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है.

जानकारी के अनुसार शहर के पॉश इलाकों में शुमार विजय नगर क्षेत्र में आपराधिक मानसिकता के लोग संदिग्ध गतिविधियां संचालित करने का प्रयास करते रहते हैं. कई बार इलाके के लोग विजय नगर पुलिस को ब्यूटी पार्लर के नाम पर कुछ और ही धंधा संचालित होने की जानकारी देते रहे हैं. इसके बावजूद कार्रवाई के नाम पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ. इसके चलते लोगों ने रविवार शाम क्राइम ब्रांच को सूचना दी थी की स्कीम नंबर 54 में सिग्नेचर ब्यूटी पार्लर में संदिग्ध गतिविधि संचालित हो रही हैं.

सूचना पर क्राइम ब्रांच ने महिला डीएसपी आरती सिंह के नेतृत्व में दबिश देकर मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया. मौके से बड़ी मात्रा में संदिग्ध वस्तुएं भी जब्त की गई. क्राइम ब्रांच अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के तार तलाशने में जुट गई है. इलाके के उन पुलिस कर्मियों की भी तलाश की जा रही है, जो इस काम मदद कर रहे थे. सूत्रों की मानें तो विजय नगर थाना प्रभारी एसके दास पर भी कार्रवाई हो सकती है.