
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डीआईजी ने क्राइम ब्रांच के टीआई और महिला कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया है. टीआई और उनकी टीम पर ऑनलाइन सट्टा मामले से जुड़े आरोपियों से बड़ी राशि वसूलने का आरोप है. इस मामले में एएसपी भी अलग से जांच कर रहे है.
दरअसल, भोपाल क्राइम ब्रांच ने बीते महीने पंजाब में बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. इसी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने पंजाब से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.
क्राइम ब्रांच के टीआई नीरज वर्मा और उनकी टीम पर आरोपी को संरक्षण देने के लिए मोटी रकम ऐंठने का आरोप था. इस मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू में भी की गई थी.
ईओडब्ल्यू के निर्देश पर मामले की जांच भोपाल डीआईजी संतोष सिंह को दी गई. संतोष सिंह ने कार्रवाई करते हुए टीआई नीरज वर्मा और एक महिला कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया. अब आगे की जांच एएसपी हितेष चौधरी कर रहे हैं.