ईरान : ईरान में एक विमान रविवार सुबह तेहरान के पश्चिम में मेहराबाद एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सभी 40 सवार की मौत हो गई.

सूत्रों के अनुसार ईरान के तेहरान के पास विमान उड़ान के कुछ ही देर बाद क्रैश कर गया. बताया जा रहा है कि विमान में कुल 40 लोग सवार थे. हादसा सुबह करीब पौने दस बजे हुआ.

ईरान के एक सरकारी न्‍यूज एजेंसी की खबर के अनुसार विमान के इंजन में खराबी आ जाने से यह हादसा हुआ. एजेंसी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से ईरान में विमान हादसा बढ़ गयी है.

तबन एयरलाइन्स का विमान मेहराबाद से तबस जा रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में चालीस यात्री सवार थे.

हादसे का शिकार हुआ विमान ईरान141-जेट है, जो कि छोटी घरेलू उड़ानों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. इस तरह के विमान यूक्रेन की तकनीकी से ईरान में बनाए जाते हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक विमान क्रैश होने के बाद रिहाएशी इलाके में जा घुसा है.

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बचाव कार्य आरंभ कर दिया गया है. क्रैश विमान से मृत लोगों को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है. हालांकि इस हादसे में अभी तक ईरानी सरकार की ओर से मृतकों की संख्‍या की कोई पुष्टि नहीं की गयी है.

गौरतलब है कि बीते 25 सालों में ईरानी विमानों के 200 से ज़्यादा हादसे हुए हैं जिनमें 2,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

इन हादसों के लिए पुराने पड़ते विमानों और ख़राब रखरखाव को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है. बताया जा रहा है कि ईरान ने कई वर्षों से नया विमान नहीं खरीदा है.